पूर्व चैंपियन मारिन सिलिच चोटिल होकर महाराष्ट्र ओपन से बाहर, क्वार्टरफाइनल में नहीं उतरे
क्रोएशिया के अनुभवी खिलाड़ी मारिन सिलिच ने पुणे में चल रहे महाराष्ट्र ओपन (टाट ओपन महाराष्ट्र) से अपना नाम वापस ले लिया है। सिलिच पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके थे, लेकिन वह चोट के कारण मुकाबले में नहीं उतर सके। ऐसे में नीदरलैंड के टैलोन ग्रीकस्पूर को वॉकओवर मिल गया है। वह सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहां उनका मुकाबला रुस के एसलेन कारात्सेव से होगा।
सिलिच इस टूर्नामेंट को 2009 और 2010 में जीत चुके हैं। तब इसका नाम चेन्नई ओपन था और सारे मुकाबले चेन्नई में खेले जाते थे। 2018 से इस टूर्नामेंट का नाम बदला और महाराष्ट्र ओपन कहा जाने लगा। इसके सारे मैच पुणे में होते हैं। सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके स्पेन के राफेल नडाल इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। 2008 में रूस के मिखाइल यूझनी ने उन्हें फाइनल में हराया था।
मारिन सिलिच ने फैंस से मांगी माफी
सिलिच ने घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ”मुझे खेद है कि मैं आज फिर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए उतर नहीं आ सका। आज वार्म अप के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई और दुर्भाग्य से यह मेरे कोर्ट पर उतरने से पहले ठीक नहीं हुआ। इस सप्ताह शानदार समर्थन के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद। यह शानदार अनुभव था। मैं भविष्य में यहां फिर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए भारत लौटने की उम्मीद कर रहा हूं।”
यूएस ओपन जीत चुके हैं सिलिच
दुनिया के 17वें रैंक के खिलाड़ी सिलिच प्री-क्वार्टर फाइनल में हार से बाल-बाल बच गए थे। वह तीन सेटों तक चले मुकाबले में स्पेन के रोबर्टो सारबालेस बाएना के खिलाफ हार से बाल-बाल बच गए थे। सिलिच ने किसी तरह यह मैच 6-3 3-6 6-1 से अपने नाम कर लिया था। मारिन सिलिच 2014 में यूएस ओपन जीते थे