Fri. Nov 1st, 2024

सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगे 17 गांव, हाईड्रोलिक कूड़ा वाहन भी मिलेगा

रुद्रपुर। जिले के 17 गांवों में उरेडा की ओर से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसके साथ ही 12 गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। 14 गांवों में अजैविक कूड़ा सेंटर के निर्माण के साथ ही आठ गांवों में हाइड्रोलिक कूड़ा गाड़ियां वितरित की जाएंगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति व जनजाति के गांवों में विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिले को तीन करोड़ 19 लाख 46 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है। इससे जिले के बाजपुर, जसपुर, काशीपुर, गदरपुर, सितारगंज व खटीमा ब्लॉक के कुल 18 गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, स्कूलों में शौचालय, अजैविक कूड़ा सेंटर आदि बनाए जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए शासन से बजट मिल गया है। गांवों में निर्माण कार्यों को जल्द शुरू करवाया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट उरेडा की ओर से तो अजैविक कूड़ा सेंटर स्वजल की ओर से बनाया जा रहा है।

ब्लॉक – इन गांव में होंगे यह निर्माण कार्य
बाजपुर – लखनपुर गांव में आंगनबाड़ी भवन, आंतरिक मार्गों में स्ट्रीट लाइट लगेंगी। रतनपुरा गांव में आंगनबाड़ी भवन व आंतरिक मार्गों में स्ट्रीट लाइट व अजैविक कूड़ा घर का निर्माण।

जसपुर – रा.प्रा.वि शिवराजपुर में शौचालय का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, अजैविक कूड़ा घर, भरतपुर में आंगनबाड़ी भवन, स्ट्रीट लाइट, अजैविक कूड़ा घर, हाईड्रोलिक कूड़ा वाहन। नवलपुर में आंतरिक मार्गों में स्ट्रीट लाइट, अजैविक कूड़ा निर्माण, हाईड्रोलिक कूड़ा वाहन।

तालबपुर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण। आंतरिक मार्गों में स्ट्रीट लाइट, अजैविक कूड़ा घर, हाईड्रोलिक कूड़ा वाहन। खरमासी में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, स्ट्रीट लाइट्स, अजैविक कूड़ा घर, हाईड्रोलिक कूड़ा वाहन मिलेगा।

काशीपुर – फिरोजपुर में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, अजैविक कूड़ा घर का निर्माण, आंतरिक मार्गों में स्ट्रीट लाइट, रा.प्रा.वि में शौचालय का निर्माण, जुड़का गांव में आंतरिक मार्गों में स्ट्रीट लाइट, ग्राम में अजैविक कूड़ा घर का निर्माण, बघेलेवाला में आंतरिक मार्गों में स्ट्रीट लाइट, अजैविक कूड़ा घर, हाईड्रोलिक कूड़ा वाहन। दोहरी वकील में शौचालय का निर्माण, स्ट्रीट लाइट।

गदरपुर – गदरपुरी में स्ट्रीट लाइट, हाईड्रोलिक कूड़ा वाहन, ग्राम में अजैविक कूड़ा घर का निर्माण, गुमचैयया में आंगनबाड़ी भवन, स्ट्रीट लाइट, अजैविक कूड़ा घर, प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण।

सितारगंज – लौका में आंगनबाड़ी भवन, स्ट्रीट लाइट, गौठा में आंगनबाड़ी भवन, स्ट्रीट लाइट का निर्माण। गोविंदपुरा में स्ट्रीट लाइट, अजैविक कूड़ा घर का निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *