आभा हेल्थ आईडी सभी की बनवाएंः सीएमओ
नैनीताल। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने जिले भर के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अधिक से अधिक लोगों की आभा हेल्थ आईडी बनवाएं और इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके।
शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह सभागार में विभागीय मासिक बैठक और अनीमिया मुक्त भारत अभियान पर आयोजित कार्यशाला में डॉ. जोशी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आम जन के लिए कई योजनाएं चला रहा हैं।
एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि लड़कियों में एनीमिया के मुख्य लक्षणों में थकान, हार्ट बीट कम ज्यादा होना, सिरदर्द, पूरे शरीर और हड्डियों में दर्द होना, सांस लेने में कठिनाई और त्वचा का पीला पड़ना होता है। एनीमिया की रोकथाम के लिए पौष्टिक आहार, अनार, टमाटर, सेब, चुकंदर, कीवी फल, खजूर, गुड़, गन्ने का रस, मोटा अनाज, चना, पालक, मछली, अंडे, शहद, सब्जियों और दालों का सेवन करना चाहिए। इससे शरीर में खून की निर्धारित मात्रा बनी रहती है।
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तरुण कुमार टम्टा, डॉ. जगदीश जोशी, डॉ. वीके पुनेरा, डॉ. अनुपमा हयांकी, डॉ. उषा जंगपांगी, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. राजेश धकरियाल, डॉ. अनुराधा आदि मौजूद थे।
क्या है आभा हेल्थ आईडी
नैनीताल। आभा हेल्थ आईडी यानि कि आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट। यह एक डिजिटल कार्ड है जिसमें संबंधित व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री और रिकार्ड सेव रहते हैं। यदि किसी व्यक्ति के पास यह कार्ड है तो उसे इलाज के दौरान बार बार ज्यादा चेकअप नहीं कराने होते हैं। क्योंकि जो डॉक्टर संबंधित व्यक्ति का इलाज करेगा उसे आभा हेल्थ कार्ड से मरीज की मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी मिल जाएगी और उसे इलाज में सुविधा होगी।