Fri. Nov 22nd, 2024

जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, 5 महीने बाद हुई थी वापसी

भारत के तेजगेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बुमराह फिटनेस से जुड़ी परेशानी के चलते इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया था। वो पिछले साल सितंबर महीने में साउथ अफ्रीका सीरीज से ठीक पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। चोट के कारण उन्हें एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप छोड़ना पड़ा था।

बैंक फ्रॉड केस में घिरीं ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर की गिरफ्तारी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अवैध बताया है। कोर्ट ने कहा- उनकी गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं है। कोर्ट ने चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को एक लाख रुपए के मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिए।

CBI ने चंदा और दीपक दोनों को 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत को भी 26 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने तीनों को 10 जनवरी तक 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा बढ़कर 60,500 के करीब ट्रेड कर रहा है। निफ्टी करीब 180 अंक चढ़कर 18,000 के पार पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी है।

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी टेक महिंद्रा में है जो 3% से ज्यादा चढ़ा है। केवल टाइटन ही ऐसा है जिसमें गिरावट देखी जा रही है। वहीं पेटीएम में 3% की तेजी है। दरअसल पेटीएम पेमेंट बैंक ने वेटरन बैंकर सुरिंदर चावला को मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO नियुक्त किया है।

बिहार जहरीली शराब कांड पर SIT जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। ये केस मेंशनिंग लिस्ट में नहीं है , ये जनहित याचिका प्रॉपर तरीके से दायर करनी होगी। बता दें कि बिहार में दिसंबर 2022 में बिहार में जहरीली शराब पीने से करीब 57 लोगों की मौत हो गई थी।

पंजाब में बटाला के पास जालंधर रोड पर एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 2 महिलाएं, 2 पुरुष और एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है। एक्सीडेंट में एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अमृतसर रेफर किया गया है।

नाइजीरिया में हथियारबंद बदमाशों ने कई लोगों का अपहरण किया
नाइजीरिया के इडो के एक ट्रेन स्टेशन पर हथियारबंद बदमाशों ने कई यात्रियों का अपहरण कर लिया है। नाइजीरिया की पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस को अभी तक पता नहीं चल सका है कि कितने यात्रियों का अपहरण हुआ है।

चेन्नई में एक कार रेस के दौरान मशहूर रेसर के ई कुमार का निधन हो गया। रविवार को कार रेस के वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। के ई को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जब उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ, वो मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में MRF MMSC FMSCI इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप में भाग ले रहे थे। पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी की एक फैक्ट्री में आग लग गई। जानकारी मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन अधिकारी अजीत घोष ने बताया कि आग कैसे लगी थी इसका पता अभी तक नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed