Fri. Nov 1st, 2024

स्टार्ट-अप योजना का मानकों पर खरा उतरना जरूरी

भारतीय प्रबंधन संस्थान और उद्योग निदेशालय की ओर से धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के वाणिज्य, प्रबंधन विभाग में स्टार्ट-अप बूट कार्यशाला का आयोजन किया गया।

भारतीय प्रबंधन संस्थान के प्रो. कुनाल गांगुली, प्रो. वैभव भमोरिया, प्रो. मृदुल माहेश्वरी और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक महेश प्रकाश ने कार्यक्रम की शुरूआत की। जीएम महेश प्रकाश ने कहा कि स्टार्ट अप योजना से नई पीढ़ी लाभान्वित हो सकती है। बशर्ते उनकी स्टार्ट-अप योजना मानकों पर खरी उतरती हो। आईआईएम काशीपुर के प्रो. गांगुली ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में उद्योग को चलाना और लाभ कमाना बड़ी चुनौती है।

प्रो. माहेश्वरी ने कहा कि टीम निर्माण के लिए विभिन्न घटकों से लेकर टीम में योग्य व्यक्ति होना जरूरी है। प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने छात्रों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की। संयोजक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि आईआईएम काशीपुर के इनक्यूबेटर सेंटर फाइंड द्वारा संचालित यह कैंप युवाओं में उद्यमिता और कौशल विकास के जरिए राज्य को आर्थिक संबल प्रदान करने का प्रयास है।
इस मौके पर डॉ. उमेश चंद्र मैठाणी, डॉ. राजपाल रावत, डॉ. सुधा रानी, डॉ. सृचना सचदेवा, डॉ. नताशा, डॉ. ईरा सिंह, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. विजय प्रकाश भट्ट, डॉ. ज्योति शैली, डॉ. सोनिया गंभीर, डॉ. हिमांशु जोशी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *