Wed. Apr 30th, 2025

अत्यधिक ठंड और कोहरे के चलते उत्‍तराखंड में बढ़ी छुट्टियां, अब 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्‍कूल

देहरादून:  अत्यधिक ठंड और बेहद घने कोहरे को देखते हुए उत्‍तराखंड सरकार ने स्‍कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं।

उत्‍तराखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और पब्लिक स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी घोषित करते हुए बंद रखने का आदेश दिया है। इसके चलते स्कूलों की मंगलवार से शुरू होने जा रहे प्री बोर्ड परीक्षा भी पीछे खिसकेगी।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सोमवार को ये आदेश जारी कर दिया है। इन दिनों राज्य में बेहद कड़ाके की ठंड का सितम है। बेहद घने कोहरे के चलते मैदानी इलाकों में एक मीटर तक की दूरी में भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। इससे सड़क हादसे होने की भी आशंका बनी हुई है।

इन खतरों को देखते हुए एहतियातन सरकार ने स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश को सख्ती से लागू करने का फरमान जारी किया। बता दें कि अधिकांश स्कूल मंगलवार, यानी 10 जनवरी से खुलने वाले थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून मुकुल कुमार सती ने पुष्टि की

सर्द में बढ़ रही ठिठुरन को देखते हुए देहरादून जिले के आंगनबाड़ी केंद्रो में आज से 15 जनवरी तक अवकाश रहेगा। हालांकि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता केंद्रों में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य करेंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इस संबंध में सभी केंद्रों को आदेश जारी किए हैं।

शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ रही है। इसको देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे, हालांकि सरकारी स्कूलों में उक्त तिथि तक अवकाश पहले से ही था। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता भी बीते कुछ दिनों से बढ़ती सर्दी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे थे। सोमवार को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से जुड़े आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने इस संबंध में जिलाधिकारी सोनिका को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्हें आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में देर शाम को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मोहित चौधरी ने शीतलहर को देखते व बच्चों के स्वास्थ्य को ख्याल में रखते हुए जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित के आदेश जारी कर दिए।

इसके तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 जनवरी तक अवकाश रहेगा। हालांकि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता , सहायिका, मिनी कार्यकर्त्ता अपने केंद्रों में उपस्थित रहेंगे व नंदा गौरा योजना के आवेदन पत्रों के अलावा विभागीय कार्य करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *