Fri. Nov 1st, 2024

बिलखेत में पैराग्लाइडिंग शुरू

नयार घाटी के बिलखेत में पर्यटन विभाग की मंजूरी के बाद पैराग्लाइडिंग शुरू हो गई है। सोमवार को फॉक्स फ्लाई एडवेंचर कंपनी के पैराग्लाइडर पायलट हिमांशु गुप्ता ने स्थानीय युवाओं के साथ ट्रायल के तहत उड़ान भरी। सुबह पैराशूट पायलट एक व्यक्ति को ढाढ़ूखाल से लेकर बिलखेत में उतरा।

एडवेंचर कंपनी के ओनर गुलशन कुमार ने बताया कि पर्यटन विभाग से पैराग्लाइडिंग की अनुमति मिलने के बाद बिलखेत में पैराग्लाइडिंग शुरू कर दी गई है। इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढ़ने के साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने बताया कि बिलखेत में रविवार से पैराग्लाइडिंग शुरू की गई है। कंपनी को सभी सुरक्षा मानक अपनाने के निर्देश दिए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *