15 जनवरी विशेषज्ञ समिति करेगी अटाली गांव का निरीक्षण
ऋषिकेश कर्णप्रयाग ब्राडगेज रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान मकानों और खेतों में दरार आने से प्रभावित नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्रामीणों के साथ टिहरी गढ़वाल प्रशासन ने ब्यासी में बैठक की। जिसमें प्रशासन और रेल विकास निगम के स्थानीय अधिकारी भी शामिल हुए। प्रशासन की ओर से बनाई गई विशेषज्ञ समिति 15 जनवरी को गांवों में जाकर अध्ययन करेगी।
रेल सुरंग निर्माण के दौरान अटाली और उससे सटे गांवों में ग्रामीणों के मकानों और खेतों में दरारें पड़ गईं हैं। सुरंग के कारण सिंगटाली, लोड़सी, कौडियाला, बवाणी गांव प्रभावित हैं। ग्रामीणों का कहना कि रेल विकास निगम की ओर से सुरंग निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग करने से उनके घरों में दरारें आईं हैं। अभी तक करीब 85 मकानों में दरारें आ चुकी हैं।
सोमवार को ब्यासी बाजार में बैठक के दौरान एडीएम टिहरी रामजी शरण और एसडीएम देवेंद्र नेगी ने ग्रामीणों को बताया कि 15 जनवरी को प्रशासन की ओर से गठित विशेषज्ञ समिति के सदस्य प्रभावित गांवों नुकसान का आकलन करेगी। 20 जनवरी को समिति अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।
बताया कि समिति में प्रशासन, रेल विकास निगम, भूगर्भ वैैज्ञानिक शामिल हैं। स्थानीय निवासी प्रवीण पुंडीर ने बताया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे। बैठक के दौरान राकेश, गजेंद्र राणा, फोन सिंह पुंडीर, जय सिंह पुंडीर, केसर सिंह पुंडीर, विक्रम आदि ग्रामीण उपस्थित थे