अल्मोड़ा। नगर की सड़कों पर आए दिन जाम की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है जिसकी कवायद शुरू हुई है। इसके लिए यहां नई पार्किंग का निर्माण शुरू हुआ है। करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से एलआर साह रोड पर भैरव मंदिर के पास जल्द पार्किंग बनेगी। इसमें 200 से अधिक दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
नगर में साल-दर-साल वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। इसके सापेक्ष नगर में पार्किंग सुविधा नहीं बढ़ सकी है जिससे कई लोग परेशान हैं। पर्याप्त पार्किंग न होने से वाहनों को सड़क किनारे खड़ा मजबूरी बन गया है। यही वाहन नगर की सड़कों पर जाम का कारण बन रहे हैं। अब इस समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है।
नगर पालिका की पहल पर एलआर साह रोड पर भैरव मंदिर के पास 200 से अधिक दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग का निर्माण शुरू हो गया है जिसकी जिम्मेदारी निर्माण शाखा पेयजल निगम को सौंपी गई है। 2,86,68,000 रुपये से यह पार्किंग बनेगी। पहली किस्त के तौर पर 1,14,68,000 रुपये मिल चुके हैं।
दो पार्किंग में है 320 वाहनों को पार्क करने की क्षमता
अल्मोड़ा। नगर में दो पार्किंग का निर्माण किया गया है। माल रोड पर शिखर तिराहे के पास बनी पार्किंग की क्षमता 300 है जबकि चौघानपाटा स्थित पार्किंग की क्षमता महज 20 वाहनों की है। ऐसे में नई पार्किंग वाहन चालकों के साथ ही आम लोगों को भी राहत पहुंचाएगी।
बढ़ाई जा सकती है पार्किंग की क्षमता
अल्मोड़ा। नगर में दो पहिया वाहनों के लिए बन रही पार्किंग की क्षमता अभी 200 वाहनों की है लेकिन भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाने की योजना के साथ इसका निर्माण किया जा रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो भविष्य में इसकी क्षमता आसानी से बढ़ाई जा सकती है।
पार्किंग की क्षमता 200 दो पहिया वाहनों की है जिसका निर्माण शुरू हो चुका है। इस पार्किंग के बनने से वाहन चालकों के साथ ही आम लोगों को राहत अवश्य मिलेगी। – हरीश प्रकाश, परियोजना प्रबंधक, पेयजल निगम, रानीखेत।