गौलापार और रामनगर में बनेगी टाउनशिप
हल्द्वानी। राज्य सरकार ने राज्य में 23 स्थानों पर टाउनशिप बनाने का निर्णय लिया है। इसमें नैनीताल जिले की दो टाउनशिप को सैद्घांतिक सहमति मिलने की उम्मीद है। जिले में गौलापार और रामनगर में टाउनशिप विकसित की जाएगी। जिला प्रशासन ने इसका सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि शासन ने टाउनशिप का चयन कर प्रस्ताव मांगा था। कहा कि उन्होंने गौलापार और रामनगर का चयन किया है। कहा कि गौलापार में काठगोदाम से लेकर दानीबंगर तक छह हजार हेक्टेयर में टाउनशिप और रामनगर में रामनगर नगरपालिका की सीमा से पीरूमद्वारा तक टाउनशिप बनाने की योजना है।
कहा कि यहां की पूरी सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज दी है। रिपोर्ट में नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, ग्रामीण मार्ग, रेलवे स्टेशन, कृषि भूमि, वन भूमि, आबादी के साथ-साथ सभी जानकारी भेजी गई है। कहा कि शासन को टाउनशिप के बारे में अब फैसला लेना है।