Fri. Nov 1st, 2024

भू-धंसाव और भूस्खलन वाले क्षेत्रों होंगे चिह्नित

नैनीताल। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर भू-धंसाव और भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे समय रहते ऐसे क्षेत्रों में बचाव कार्य कराए जा सकें। मंगलवार को हुई बैठक में उन्होंने भीमताल ब्लाक के ढुंगशिल व आलूखेत की पहाड़ी में हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए कृषि और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से सर्वे कर स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।

आलूखेत और ढुंगसिल में सर्वे कर स्टीमेट बनाएं
डीएम ने ग्रामसभा ढुंगसिल और आलूखेत में भूस्खलन से आवासीय भवनों को खतरे से रोकने और समस्या के समाधान के लिए कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से सर्वे कर स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे चिह्नित क्षेत्रों में समय रहते भू-धंसाव और भूस्खलन से बचने के लिए स्क्रबर, कलवर्ट व नालियों आदि की व्यवस्था की जाए। ताकि वर्षाकाल के कोई भी क्षेत्र प्रभावित न हो।

भीमताल में ड्रेनेज की समस्या से निपटने के निर्देश
जिलाधिकारी ने भीमताल में ड्रेनेज की समस्या के चलते आए दिन जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सिंचाई और लोनिवि के अधिकारियों को सर्वे तक स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। संकरे नालों को जरूरत के मुताबिक चौड़ा किया किया जाए, जिससे उनमें मलबा आदि जमा न हो और पानी की निकासी निरंतर बनी रहे। कहा कि सड़कों के निर्माण के दौरान पानी की निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में एडीएम शिवचरण द्विवेदी, अशोक कुमार जोशी, एसडीएम राहुल साह, लोनिवि के ईई संजय पांडे, एसई संजय कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार, उपनिदेशक/भू वैज्ञानिक डॉ. डीएस चंद, अनिल कुमार वर्मा आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *