विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
मेरठ |शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में अमृत महोत्सव के तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और हिंदी के प्रचार-प्रसार का संदेश देते हुए सुंदर पोस्टर बनाए।
प्रतियोगिता में कु० रितिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु० सलोनी एवं कु० शिवानी गर्ग ने द्वितीय स्थान, कु० अदिति जैन एवं कु० मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं । वहीं कु० मानसी बंसल, कु० राशि सैनी, एवं कु० नेहा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसके साथ ही छात्राओं द्वारा अब तक आयोजित हो चुके विश्व हिंदी सम्मेलनों के क्रम और स्थान को भी बड़ी ही सुंदर झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ० सुमन मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर, इस्माइल पीजी कॉलेज तथा श्री ललित कुमार, प्रधान पुस्तकालयाध्यक्ष, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ निर्णायक रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रो० (डॉ०) सुधारानी सिंह, डी० लिट्०, हिंदी विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में विश्व हिन्दी दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपना परचम लहरा रही है। यह लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम करती है। यही कारण है कि आज हिंदी विश्व में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषाओं में तीसरे स्थान पर आती है और हिंदी भाषा के शब्दों को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भी शामिल किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० अंजू सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है हमें इसके प्रचार-प्रसार हेतु निरन्तर प्रयत्नशील रहना चाहिए और अपने व्यवहार तथा कामकाज में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और विश्व हिंदी सम्मेलनों पर आधारित मनोरम झांकी के प्रदर्शन को ख़ूब सराहा। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग से वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो० भारती दीक्षित, बी.एड. विभाग से डॉ० अमर ज्योति सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं