Fri. Nov 1st, 2024

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव: महिम वर्मा गुट का दबदबा, अध्यक्ष पद पर जोत सिंह गुनसोला ने मारी बाजी

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ। चुनाव में महिम वर्मा गुट का दबदबा रहा। महिम वर्मा गुट ने पैनल के सभी पदों पर जीत दर्ज की है।

अध्यक्ष पद पर जोत सिंह गुनसोला, सचिव पद पर महिम वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर धीरज भंडारी, कोषाध्यक्ष पद पर मानस मेघवाल, संयुक्त सचिव पद पर सुरेश सोनियाल, काउंसलर पर एसके गैरोला व गवर्निंग काउंसिल सदस्य के लिए इंद्रमोहन बर्थवाल व यूसी जोशी चुने गए।

बता दें कि हरिद्वार रोड स्थित होटल सरोवर प्रीमियर में दोपहर 12 बजे से मतदान शुरू हुआ था जो तीन बजे तक चला। एसोसिएशन के 54 सदस्यों ने वोट डाले।
अगले तीन साल पहाड़ी क्षेत्रों में क्रिकेट की नींव मजबूत करेंगे

पहाड़ों में क्रिकेट सुविधाओं का विकास और छुपी प्रतिभाओं को बेहतर मंच देना पहली प्राथमिकता रहेगी। खेल मैदान के लिए पूर्व में भी सरकार से वार्ता की जा चुकी है। इस बार सीएयू के लिए खेल मैदान मुहैया कराने के भी पूरे प्रयास किए जाएंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि युवाओं को बेहतर सुविधाएं देकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए उन्हें तैयार कर सकें। पिछले तीन साल हमने प्रदेश में क्रिकेट की नींव रखी है। अगले तीन साल पहाड़ी क्षेत्रों में क्रिकेट की नींव मजबूत करेंगे।
-जोत सिंह गुनसोला, अध्यक्ष, सीएयू

युवाओं को बेहतर मंच तक पहुंचाना और उन्हें तैयार करना प्राथमिकता रहेगी। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सीएयू बेहतर कार्य कर रही है। आगे भी बेहतर कार्य करती रहेगी। पिछली कार्यकारिणी के कामकाज पर ही एसोसिएशन के सदस्यों ने वोट देकर मुहर लगाई है।

-महिम वर्मा, सचिव, सीएयू

पहाड़ों में खेल मैदान समेत तमाम सुविधाएं कम हैं। पूरी टीम का प्रयास रहेगा कि पहाड़ी क्षेत्रों में इसका विस्तार किया जा सके। हमारे पहाड़ के खिलाड़ियों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। अगर इन खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन और मंच मिले तो ये शिखर तक जाएंगे। कार्यकारिणी का यही प्रयास रहेगा।

-धीरज भंडारी, उपाध्यक्ष, सीएयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *