Fri. Nov 1st, 2024

युवा उद्यमियों के न्यू बिजनेस आइडिया के लिए हर शहर में लगेगा बूट कैंप

हल्द्वानी। उद्योग विभाग ने आईआईएम काशीपुर के सहयोग से युवा उद्यमियों के नए बिजनेस आइडिया को अमली जामा पहनाने का काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिले में दो-दो दिन के बूट कैंप (प्रशिक्षण शिविर) लगाए जा रहे हैं जिसमें आईआईएम के विशेषज्ञ युवा उद्यमियों के न्यू बिजनेस आइडिया को न केवल सुनेंगे बल्कि उसके चुने जाने पर स्टार्टअप को शुरू कराने में सहयोग भी देंगे।

आईटीआई, पॉलीटेक्निक समेत तकनीकी विवि में पढ़ने वाले छात्रों और युवा उद्यमी के पास नया बिजनेस आइडिया है तो वह शिविर या उत्तराखंड स्टार्टअप.डॉट.काम में अपना पंजीकरण कर बिजनेस आइडिया भेज सकता है। सभी जिलों के प्रतिभागियों की ओर मिले नए आइडिया में से 10 सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कृत किया जाना है। चुने गए सर्वश्रेष्ठ आइडिया को न केवल स्टार्टअप संबंधित विभाग और भारत सरकार की योजना से भी जोड़ा जाएगा।

प्रशिक्षण देने के बाद युवाओं के नए बिजनेस आइडिया से अच्छा स्टार्टअप तैयार किया जाएगा। कंपनी तैयार होने पर बड़े इनवेस्टर भी युवा उद्यमी के स्टार्टअप में सहयोग करेंगे। अब तक स्टार्टअप बूट कैंप के लिए लगभग दो हजार युवा जुड़ चुके हैं। नैनीताल जिले में कुमाऊं यूनिवर्सिटी कैंपस भीमताल और पाल कॉलेज हल्द्वानी में बूट कैंप आयोजित किया जाएगा।
नए युवा उद्यमियों के लिए अच्छा अवसर है। प्रशिक्षण देने के बाद युवाओं का स्टार्टअप चयनित होने पर उन्हें स्टार्टअप शुरू करने में हरसंभव मदद भी दी जाएगी।

सुनील कुमार पंत, महाप्रबंधक जिला उद्योग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *