उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा
रुद्रपुर/शांतिपुरी। उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के उड़ीसा में कलिंगा ट्रॉफी जीतने पर बुधवार को एमेनिटी क्रिकेट एकेडमी ने खिलाड़ियों को इक्यावन हजार रुपये का चेक सौंपा। एमेनिटी ने दिव्यांग खिलाड़ियों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
रुद्रपुर के एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने कहा कि दिल्ली को हराकर ट्रॉफी जीतने वाली व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर उन्हें काफी गर्व है। डिसेबल स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि जल्द ही रुद्रपुर में अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट मैच होगा। इसमें भारत, नेपाल, बांग्लादेश की टीमें शामिल रहेंगी। वहां प्रदेश सचिव हरीश चौधरी, अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी शरद जोशी आदि थे।
इधर, शांतिपुरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ग्राम सभा जवाहरनगर में पहुंचने पर ग्राम प्रधान दीपा कांडपाल, नेशनल वॉलीबाल खिलाड़ी राजेंद्र सिंह पटवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुभाष जोशी, समाजसेवी इंदर मेहता, बिशन कोरंगा आदि ने उत्तराखंड टीम के कप्तान धन सिंह कोरंगा का स्वागत किया। उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ ट्रॉफी को पूरे जवाहरनगर और सत्संग आश्रम शांतिपुरी में घुमाया। इस दौरान चंदन कोरंगा, इंदर कोरंगा, नरेंद्र कोरंगा, देवेंद्र कोरंगा, नवीन टाकुली, कमलेश जोशी, हेमा, सावित्री देवी, दुर्गा, राधा, नीलम आदि थे