Fri. Nov 1st, 2024

दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त करने व दो के क्रय-विक्रय पर लगाई रोक

रुद्रपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को बगैर पंजीकरण संचालित एक अस्पताल को सील कर दिया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को अस्पताल में कई अन्य खामियां भी मिलीं।

एसीएमओ डॉ. तपन कुमार शर्मा और नायब तहसीलदार भरत लाल ने टीम के साथ लालपुर में रतन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जांच में अस्पताल बगैर पंजीकरण के चलता मिला। अस्पताल में इस्तेमाल की गईं एलोपैथिक औषधियां, इंजेक्शन, सिरिंज आदि वस्तुएं भी मिलीं। एसीएमओ ने बताया कि पंजीकरण न मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में जैवचिकित्सकीय कूड़े के निस्तारण की भी उचित व्यवस्था नहीं मिली। डॉ. शर्मा ने बताया कि अस्पताल संचालक से उनकी शैक्षिक योग्यता की भी जानकारी ली गई। डॉ. शर्मा ने कहा कि जिले में बगैर पंजीकरण चल रहे अन्य अस्पतालों को भी सील किया जाएगा। आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम में भीम त्रिपाठी, गोपाल आर्या आदि थे।
दो स्टोर से दवा बेचने पर रोक
काशीपुर। डीएम युगल किशोर पंत के निर्देश पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बुधवार को पुलिस टीम के साथ नगर के कई मेडिकल स्टोर पर छापे मारे। कई दुकानों में औषधि भंडारण नियमानुसार नहीं था। सीसीटीवी भी नहीं था। इसलिए दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने और दो दुकानों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने की संस्तुति की गई।

रतन सिनेमा रोड स्थित सिंह मेडिकोज में मियाद समाप्त, क्षय रोग, डिप्रेशन औषधि का भंडारण मानक के मुताबिक नहीं था। क्रय-विक्रय अभिलेख प्रस्तुत न करने पर लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई।
रतन सिनेमा रोड स्थित पैराडाइज मेडिकल स्टोर पर फार्मेसिस्ट मौके पर नहीं मिला। लक्ष्मीपुर पट्टी में हिमांशु मेडिकल स्टोर के यहां चुनिंदा औषधियों को अलग रखने की व्यवस्था नहीं मिली। फार्मेसिस्ट की स्पष्ट जानकारी न देने पर औषधि अधिनियम के तहत दोनों दुकानों में क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई। पैराडाइज के संचालक से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया।
महाराणा प्रताप चौक स्थित दत्त मेडिकल स्टोर पर प्रतिष्ठान और फ्रिज में गंदगी मिली। मेडिकल संचालक ने टीम को एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिसूचित औषधि का क्रय-विक्रय नहीं दिखाया। इसलिए टीम ने प्रतिष्ठान का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की। आवास विकास स्थित शिवा मेडिकोज के संचालक को मियाद समाप्त औषधियों के भंडारण की नियमानुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
आवास-विकास स्थित लाला मेडिकल स्टोर में औषधि व्यवस्थित न मिलने पर संचालक को तीन दिन में औषधि बिल प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। टांडा उज्जैन स्थित महामाया फार्मास्युटिकल में क्षय रोग औषधि की पंजिका नहीं मिली। जांच दल में तहसीलदार यूसुफ अली, सीओ वंदना वर्मा भी शामिल रहे।
दस व्यापारियों ने कराया पंजीकरण
बाजपुर। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडेय और क्षेत्रीय वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अर्पणा शाह ने बुधवार को मंडी समिति के सभागार में खाद्य लाइसेंस और पंजीकरण मेला आयोजन किया। इस दौरान 10 व्यापारियों ने पंजीकरण कराया जबकि दो लाइसेंस जारी किए गए। उन्होंने व्यापारियों को खाद्य लाइसेंस और पंजीकरण कराने की जानकारी दी। वहां व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, नगराध्यक्ष गणेश राय खुल्लर, रमेश गर्ग, अरविंद जैन, राजेश गर्ग आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *