Fri. Nov 1st, 2024

प्रभावितों को रैन बसेरे में किया जाएगा शिफ्ट

बुधवार को तहसील प्रशासन, नगरपालिका, पीडब्लूडी और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने बहुगुणानगर में भू-धंसाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासन ने अधिक खतरे की जद में आए आठ मकान चिन्हित किए और यहां रह रहे लोगों (32 प्रभावित) को नगरपालिका के रैन बसेरे में शिफ्ट करने का निर्णय लिया। प्रभावित लोगों ने अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई और पूरे आपदा प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की।

कर्णप्रयाग में बहुगुणानगर, सीएमपी बैंड, सब्जी मंडी के ऊपरी भाग, अपर बाजार, शक्तिनगर व आईटीआई क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से भू-धंसाव व भूस्खलन हो रहा है। पिछले साल बरसात के दौरान इन मोहल्लों में स्थिति ज्यादा खराब हो गई थी। बुधवार को तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव विभिन्न विभागों के इंजीनियरों के साथ बहुगुणानगर में हालात का जायजा लेने पहुंचे। लोगों ने कहा कि 12 वर्ष पहले सब्जी मंडी बनाने के दौरान उनके मकानों के नीचे से अनियोजित ढंग से कटिंग की गई। उसके बाद धीरे-धीरे जमीन धंसी और करीब 50 से अधिक मकानों में दरारें आ गईं। कहा कि 30 मकान ऐसे हैं जिनकी दीवारों पर एक से दो फीट तक की दरारें हैं। वहीं, तहसीलदार एसएस देव ने कहा कि फिलहाल बहुगुणानगर में ज्यादा क्षतिग्रस्त मकानों को चिन्हित किया है और यहां रह रहे 32 लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। अन्य क्षेत्रों का भी जल्द दौरान किया जाएगा और सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।

विस्थापन की उठाई मांग, सीएम को ज्ञापन
कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग के विभिन्न मोहल्लों में हो रहे भू-धंसाव को रोकने के उपाय करने की मांग को लेकर बुधवार को लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। लोगों ने कहा कि भू-धंसाव व भू-कटाव वाले क्षेत्रों का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाया जाए। जिन क्षेत्रों में ट्रीटमेंट संभव है वहां अविलंब ट्रीटमेंट हों और जो क्षेत्र रहने योग्य नहीं हैं वहां लोगों के तत्काल विस्थापन का समुचित इंतजाम किया जाए।
लोगों ने कहा कि बहुगुणानगर, गांधीनगर, राजनगर, आईटीआई, ईडाबधाणीव अपर बाजार में भू-धंसाव और जमीन के कटाव से मकानों में आ रही दरारें निरंतर बढ़ रही हैं। कहा कि बहुगुणानगर में एनएचआईडीसीएल व मंडी परिषद की ओर से की गई कटिंग और राजनगर में भी एनएचआईडीसीएल की कटिंग आपदा का कारण है। इस मौके पर भाकपा (माले) के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखरी, अरविंद चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गैरोला, भुवन नौटियाल, पुष्कर रावत, पंकज डिमरी, चंडी प्रसाद, बीपी सती, सरला खंडूड़ी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *