Tue. Apr 29th, 2025

Malaysia Open: पीवी सिंधू का पहले ही दौर में सफर समाप्‍त, प्रणय ने सेन को दी मात

कुआलालंपुर, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू चोट के उबरने के बाद वापसी करते हुए पहले ही दौर में हार गईं जबकि फार्म में चल रहे एचएस प्रणय ने अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को हमवतन लक्ष्य सेन को हरा दिया।

छठी वरीयता प्राप्त सिंधू अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद बाएं टखने में हुए फ्रैक्चर से उबरकर वापसी कर रही थीं। उन्हें रियो ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 21-12, 10-21, 21-15 से हराया। इससे पहले पिछले साल विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंचे प्रणय ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 10वीं रैंकिंग वाले सेन को 22-24, 21-12, 21-18 से हराया।

केरल के 30 वर्ष के प्रणय का सामना अब इंडोनेशिया के चिको ओरा द्वि वोर्डोयो से होगा। सात्विक साईंराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी कोरिया के चोइ सोल यू और किम वोन हो को 21-16, 21-13 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। अब उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बाबास मौलाना से होगा।

मालविका बंसोड़ पहले दौर में कोरिया की अन सि यंग से 9-21, 13-21 से हार गईं। महिला डबल्स में अश्विनी भट और शिखा गौतम पहले दौर में थाईलैंड की एस पाएवसंपरान और पुतिता एस से 10-21, 13-21 से हार गईं। प्रणय और सेन की टक्कर पिछले साल पांच बार हुई जिसमें सेन 3-2 से आगे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *