Fri. Nov 1st, 2024

प्रदेश में पिटकुल छह सब स्टेशन तैयार करेगा : ध्यानी

हल्द्वानी। पिटकुल प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने बताया कि प्रदेश में छह सब स्टेशन तैयार करने की योजना है, इससे आपूर्ति बेहतर हो सकेगी। इसके अलावा रिंग फेंसिंग तैयार होने से अगर गढ़वाल में बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो कुमाऊं से आपूर्ति की जा सकेगी। इसी तरह कुमाऊं में अगर कोई दिक्कत आती है तो गढ़वाल से आपूर्ति हो सकेगी। कुमाऊं में लोहाघाट, खटीमा और धौलाखेड़ा और गढ़वाल में सेलाकुई, आराघर (जिला देहरादून) और मंगलौर में सब स्टेशन को तैयार करने की योजना है।

यह जानकारी एमडी ध्यानी ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस वार्ता में दी। कहा कि लोहाघाट, खटीमा में सब स्टेशन को तैयार करने के लिए स्थलीय निरीक्षण भी किया जा चुका है। यहां पर जून-2025 तक सब स्टेशन तैयार करने की योजना है।

उन्होंने बताया कि लोहाघाट से पिथौरागढ़ तक लाइन बनाई जा रही है, इसमें टावर संख्या-99 को लेकर व्यावहारिक दिक्कत आ रही है। इसके लिए विशेष स्पान तैयार किया जा रहा है। साथ ही पिथौरागढ़ जिले में ब्रह्म से चंडाक तक बिजली लाइन को लाना है, यह कार्य भी बीते दिनों निरीक्षण में देखा गया था। चंडाक में सब स्टेशन तैयार है, पर लाइन को काम पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में ठेकेदार को नोटिस दिया गया है।
जोशी मठ के लिए वैकल्पिक योजना तैयार
हल्द्वानी। एमडी ध्यानी ने बताया कि जोशीमठ में 66 केवी सब स्टेशन है, जिससे बिजली की आपूर्ति जोशी मठ और बद्रीनाथ तक होती है। यह सब स्टेशन भी आपदा क्षेत्र में है। इसके मद्देनजर पिटकुल सभी एहतियातन तैयारी कर रहा है। आपदा के समय लाइन ट्रिप होने में कोई दिक्कत न हो, उसे भी चेक किया गया। साथ ही संबंधित स्थल से करीब 12 किमी दूर एनटीपीसी का 66 केवी का सब स्टेशन है, अगर जोशीमठ के सब स्टेशन को नुकसान पहुंचता है तो एनटीपीसी सब स्टेशन के माध्यम से उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के 132 केवी सब स्टेशन को बिजली दी जाएगी। इसके बाद क्षेत्र में आपूर्ति पहुंच जाएगी। पिटकुल जोशीमठ क्षेत्र में ही 66 केवी सब स्टेशन के लिए नई भूमि भी देख रहा है। बताया कि पिटकुल के अधिकारी और कर्मचारी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहे हैं। इस दौरान मुख्य अभियंता हितेंद्र सिंह ध्यानी, एई पंकज, अवर अभियंता नवीन आर्या आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *