Wed. Apr 30th, 2025

उद्घाटन मुकाबले में अल्मोड़ा ने टनकपुर कॉलेज को हराया

टनकपुर (चंपावत)। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी दो दिनी पुरुष खो-खो प्रतियोगिता बृहस्पतिवार से स्थानीय महाविद्यालय मैदान में शुरू हुई जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. नगेंद्र द्विवेदी ने किया। इससे पहले स्वामी विवेकानंद जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर खिलाड़ियों को प्रतिज्ञा दिलाई गई।

उद्घाटन मैच राजकीय महाविद्यालय अल्मोड़ा और टनकपुर के बीच हुआ जिसमें अल्मोड़ा की टीम ने टनकपुर को एक पारी एवं 13 अंकों से हराया। दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर एवं राजकीय महाविद्यालय कपकोट के बीच हुआ। रोचकपूर्ण रहे इस मुकाबले में दोनों टीमें बराबर अंक पर रही।

पुन: हुए मुकाबले में कपकोट ने बागेश्वर को एक अंक से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली, खेल सचिव डॉ. पंकज, श्याम भट्ट, रेफरी राजेंद्र सिंह नेगी, राजेश कुमार, धर्मेंद्र बोरा, मेजबान महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. पंकज उप्रेती, कोच कल्पना आर्य आदि आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. उप्रेती ने बताया कि प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय अल्मोड़ा, सोमेश्वर, बागेश्वर, कपकोट और चंपावत की टीमें प्रतिभाग कर रही है। शुक्रवार को फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *