Fri. Nov 22nd, 2024

टीम इंडिया को वनडे सीरीज जिताने के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

भारतीय टीम ने गुरुवार को ईडन गार्डंस पर हुए वनडे मुकाबले में श्रीलंका  को 4 विकेट से हरा दिया. तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह दूसरा मुकाबला था. पहला मुकाबला भी टीम इंडिया ने ही जीता था. इसी के साथ यह वनडे सीरीज अब भारत के नाम हो चुकी है. श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा  बेहद खुश नजर आए. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद उनकी कप्तानी में यह पहली सीरीज जीत थी.

रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में जीत दिलाने के लिए केएल राहुल की बल्लेबाजी और कुलदीप यादव की गेंदबाजी की जमकर सराहना की. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘यह एक करीबी मुकाबला था. इस तरह के गेम आपको बहुत कुछ सिखाते हैं. केएल राहुल नंबर-5 पर लंबे समय से बल्लेबाजी करते आ रहे हैं. एक अनुभवी बल्लेबाज का इस क्रम पर खेलना आपको और आपकी टीम को आत्मविश्वास देता है. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की, हमें मैच में वापसी कराई. फिलहाल उनकी गेंदबाजी में आत्मविश्वास छलक रहा है जो टीम के लिए बहुत अच्छा है.

टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं होने पर क्या बोले रोहित?
यहां टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज के नहीं होने के सवाल पर भी रोहित शर्मा का जवाब आया. रोहित ने कहा, ‘टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छी बात है. जिन भी बल्लेबाजों (ईशान किशन, शिखर धवन) को यहां मौका दिया गया, उन्होंने पिछले एक साल में बहुत रन बनाए हैं. हम लेफ्ट हेंडर बल्लेबाज रखना पसंद करेंगे लेकिन हम अपने दाएं हाथ के बल्लेबाजों की काबिलियत भी जानते हैं. फिलहाल हमें यही कॉम्बिनेशन सही लगा. तीसरे वनडे में पिच देखकर हम विचार करेंगे कि क्या कोई बदलाव किया जा सकता है.’

4 विकेट से जीता भारत
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 67 रन से जीतने के बाद भारत ने दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय गेंदबाजों ने यहां पहले श्रीलंका को महज 215 रन पर समेट दिया. जवाब में केएल राहुल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने 40 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. कुलदीप यादव ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे. उन्होंने इस मुकाबले में 51 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *