Fri. Nov 1st, 2024

पहाड़ काटने के मामले में जेसीबी सीज, दो लाख का चालान

एमडीडीए की टीम ने बिना अनुमति पहाड़ काटकर भूमि समतलीकरण और अवैध भंडारण के मामले में एक जेसीबी मशीन सील की। साथ ही चार लोगों के दो लाख के चालान काटे।
संयुक्त सचिव एवं एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि शहर के चंडालगढ़ी में शंकर राम, मधु गुप्ता और राजेंद्र रावत ने भूमि समतलीकरण का कार्य किया। वहीं, अनिल ने मैसानिक लॉज के निकट बिना अनुमति सड़क निर्माण कार्य किए जाने पर चालान की कायर्रवाई की गई।
बताया कि सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन को सीजकर दो लाख का चालान किया गया। इस दौरान एमडीडीए के अवर अभियंता मनवीर पंवार, खनिज मुहर्रिर कुंदन सिंह सलाल सहित अन्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *