Thu. May 1st, 2025

MS Dhoni के रिटायरमेंट का प्लान पंत समेत दो लोगों को था मालूम, पूर्व फील्डिंग कोच ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हमेशा चौकाने वाले फैसले लिए. चाहे मैच हो या कोई निजी जिंदगी से जुड़ा कोई फैसला। एमएस धोनी क्या निर्णय लेंगे यह सिर्फ वही जानते थे. उनके द्वारा लिए गए फैसलों से कई बार लोग हैरान रह गए. हम सबको याद है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की अचानक कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे ही उन्होंने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ी थी. वहीं जब महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ने का मन बनाया था. तो यह बात दो लोग जान गए थे. उनके रिटायरमेंट का प्लान ऋषभ पंत और तत्कालीन फील्डिंग को आर श्रीधर को पता था. इसका खुलासा टीम इंडिया के पू्र्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब में किया है. एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट से संन्यास लिया था.

एमएस धोनी ने 2019 क्रिेकेट वर्ल्ड कप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. यह भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला था. बारिश और खराब मौसम के चलते यह मैच 2 दिन खेला गया. इस सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था. एमएस धोनी की अर्धशतकीय पारी भी टीम इंडिया के काम नहीं आई. अपने आखिरी मैच में वह 50 रन बनाकर रन आउट हुए थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *