मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दिल्ली में , जोशीमठ आपदा को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा संभावित,BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दिल्ली दिल्ली में पहुंच गए हैं , जोशीमठ आपदा को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा संभावितमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार देर शाम अपने कुमाऊं दौरे के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना हो गए थे । समझा जा रहा है कि वह दिल्ली में जोशीमठ भू धंसाव से पैदा स्थिति और सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को दे सकते हैं। मुख्यमंत्री को सोमवार को दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित होना है।
मुख्यमंत्री धामी शनिवार शाम को चंपावत के दौरे पर पहुंचे थे। उन्हें रविवार दोपहर देहरादून लौटना था, लेकिन बताया गया कि मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण वह चंपावत में ही रात्रि प्रवास करेंगे। इसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री रुद्रपुर होते हुए सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।