हल्द्वानी। समाज कल्याण विभाग में सहायक समाज कल्याण अधिकारियों की कमी से काम प्रभावित हो रहे हैं। जिले में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के नौ पद स्वीकृत हैं। आठ ब्लॉकों की जिम्मेदारी दो अधिकारियों पर है। शेष सात पद खाली हैं। रामनगर, ओखलकांडा और बेतालघाट ब्लॉक में तीन पीआरडी जवान लगाए गए हैं। जो वहां जमा होने वाले आवेदनों को जिला समाज कल्याण कार्यालय तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
समाज कल्याण विभाग की सबसे महत्वपूर्ण पेंशन योजना का हजारों लोग लाभ लेते हैं। वृद्धावस्था पेंशन अब बुजुर्ग दंपती को मिलने लगी है। इससे पेंशनरों की संख्या बढ़ रही है। लाभार्थी लगातार इसके लिए आवेदन कर रहे हैं। सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पद खाली होने से लोगों के विभाग संबंधी आवश्यक कार्य समय पर नहीं हो रहे हैं। उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ भी समय पर नहीं मिल रहा है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि जिले में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के नौ पद स्वीकृत हैं, इनमें दो पदों पर ही अधिकारी तैनात हैं। रामनगर, बेतालघाट, ओखलकांडा ब्लॉक से पीआरडी आवेदन पत्रों को जिले में ला रहे हैं।
प्रदेश में स्वीकृत 99 पदों में से 51 खाली
समाज कल्याण विभाग में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के प्रदेश में 99 पद स्वीकृत हैं। इसमें 51 पद खाली हैं। नियमानुसार एक ब्लॉक में एक अधिकारी होना चाहिए, लेकिन प्रदेश के 95 ब्लॉकों में से कई ब्लॉक ऐसे हैं, जहां समाज कल्याण अधिकारी लंबे समय से तैनात नहीं किए हैं।
प्रदेश में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के खाली पदों के लिए शासन को अधियाचना भेजी गई है।
– बीएल फिरमाल, निदेशक, समाज कल्याण