एम्स में लैब का लोकार्पण, कैंसर मरीजों को मिलेगा लाभ
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एम्स में मॉलिक्यूलर रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक (आणविक अनुसंधान नैदानिक) प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्रयोगशाला अनुसंधान के साथ आनुवांशिक रोगों के उपचार में उपयोगी साबित होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की बैठक के लिए एम्स पहुंचे। उन्होंने संस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों से नई योजनाओं के प्रस्तावों की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए संस्थान को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, अपर स्वास्थ्य सचिव जयदीप कुमार मिश्रा और एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने मॉलिक्यूलर रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब का उद्घाटन किया।
एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि इससे कैंसर मरीजों के लिए सटीक और लाभकारी दवा के निर्धारण में मदद मिलेगी। साथ ही जन्मजात आनुवांशिक रोगों के उपचार में भी मदद मिलेगी। प्रयोगशाला में डीएनए, आरएनए, पीसीआर आदि जांच भी हो सकेगी।