Fri. Nov 1st, 2024

वीकेंड पर सैलानियों ने उठाया राफ्टिंग का लुत्फ

वीकेंड पर बड़ी संख्या में पहुंचे सैलानियों ने गंगा में राफ्टिंग लुत्फ उठाया। सुबह से लेकर शाम तक गंगा में रंग-बिरंगी राफ्टें तैरती नजर आईं। पर्यटकों की भीड़ के चलते नेपाली फार्म से लेकर तपोवन तक दिनभर वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखे।

रविवार को सूर्य देव दिनभर बादलों की ओट में आंख मिचौली करते रहे। आसमान में छाए बादलों ने मौसम में ठंड और ठिठुरन बढ़ा दी। पर्यटक स्थल तपोवन, मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला और ऋषिकेश मुख्य बाजार में पर्यटक गरम कपड़ों में पैक दिखे। वहीं, साहसिक खेलों के शौकीनों पर ठंड का ज्यादा असर नहीं दिखा। शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, क्लब हाउस, मरीन ड्राइव राफ्टिंग स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे।
सैकड़ों पर्यटक गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ लेते नजर आए। सैलानियों ने लहरों में रोमांच के साथ ही गंगा में जमकर अठखेलियां कीं। वीकेंड पर राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, कलकत्ता आदि प्रांतों के पर्यटक ऋषिकेश पहुंचे। इससे नेपाली फार्म, श्यामपुर बाईपास, घाट चौक, चंद्रभागा पुल, भैरव मंदिर, कैलास गेट, शिवानंद गेट, खारास्रोत, तपोवन तक वाहनों का जमावड़ा रहा। जाम के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हुई।


– वीकेंड पर करीब 850 पर्यटकों ने रिवर राफ्टिंग का आनंद लिया। बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक दिनभर चहल कदमी करते नजर आए।
– दिनेश भट्ट, अध्यक्ष गंगा राफ्टिंग रोटेशन समिति, मुनि की रेती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *