सड़क सुरक्षा सप्ताह:दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट दिए, यातायात नियम बताए
सीकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सीकर में कल्याण सर्किल पर राजस्थान पुलिस यातायात,सीके बिरला हॉस्पिटल्स आरबीएच जयपुर एवं लायंस क्लब सीकर डायमंड के सहयोग से निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत परिवहन इंस्पेक्टर झाबर सिंह धायल, यातायात प्रभारी अमर सिंह के सहयोग से बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट देकर की। लायंस क्लब सीकर डायमंड से अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने बताया वाहन चालक जो हेलमेट नहीं लगाते हैं,उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
दुपहिया वाहन चालकों से कहा कि वह हेलमेट अवश्य लगाएं। हेलमेट वितरण में बिरला हॉस्पिटल जयपुर से उपप्रबंधक अनुभव सुखवानी, हैड सचिन सिंह,दीपेश अग्रवाल,शिवपाल एवं दिनेश ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि कार्यक्रम संयोजक पंकज जैन,समता जयपुरिया, अशोक जयपुरिया, पूनम शर्मा, सज्जन अग्रवाल, किरण खेतान, जितेंद्र खेतान आदि मौजूद रहे।