सीकर में AVVNL डिस्कॉम स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का समापन:ओवरऑल सीकर विजेता, 600 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

सीकर के जिला खेल स्टेडियम में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से चल रही डिस्कॉम स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का रविवार शाम को समापन हो गया। सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवण खां, डिस्कॉम एमडी एनएस निर्वाण की मौजूदगी में टूर्नामेंट का समापन हुआ। कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चाहर, रणजी प्लेयर राजेश विश्नोई भी मौजूद रहे।
सीकर में इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जनवरी से हुई थी। इसमें खो-खो, क्रिकेट समेत कई गेम्स हुए। इस टूर्नामेंट में एवीवीएनएल डिस्कॉम के करीब 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। महिला खिलाड़ियों के लिए इस टूर्नामेंट में अलग से मैच का आयोजन हुआ। आज कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी दी। चैंपियनशिप का ओवरऑल विजेता सीकर जिला रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चाहर ने कहा कि मैं कई सालों से राजस्थान के लिए खेल रहा हूं। आज पहली बार सीकर आने का मौका मिला। बिजली विभाग के इस तरह के आयोजन को देखकर काफी अच्छा लगा क्योंकि जब भी कहीं जाता हूं तो वहां यूथ ही खेलता हुआ नजर आता है लेकिन इस टूर्नामेंट में बिजली विभाग के बड़ी उम्र के कर्मचारी भी पूरे जोश के साथ खेले। चाहर ने कहा कि जीवन में सब कुछ आता जाता रहता है लेकिन इंसान का स्वस्थ रहना सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में स्वास्थ्य को सही रखने के लिए स्पोर्ट्स ही सबसे अच्छा जरिया है। चाहर ने कहा कि मैं तो रिटायर होने के बाद भी स्पोर्ट्स में कोई ना कोई गेम खेलता रहूंगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लागू कर दिया गया है। मैं बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग सीएम अशोक गहलोत से करूंगा।
4 दिन तक चले इस टूर्नामेंट में कबड्डी में सीकर, खो-खो में राजसमंद, वॉलीबॉल में सीकर, बैडमिंटन (पुरुष) में सीकर, बैडमिंटन (महिला) में भीलवाड़ा, टेबल टेनिस (पुरुष) में डूंगरपुर, टेबल टेनिस (महिला) में नागौर, क्रिकेट में सीकर, कैरम (पुरुष) में भीलवाड़ा, कैरम (महिला) में अजमेर, शतरंज पुरुष वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, शतरंज महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में नागौर, 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में सीकर, 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रतापगढ़, 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, लॉन्ग जंप पुरुष वर्ग में सीकर, लॉन्ग जंप महिला वर्ग में कॉर्पोरेट अजमेर, ऊंची कूद पुरुष वर्ग में सीकर, ऊंची कूद महिला वर्ग में सीकर, डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में सीकर, डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में नागौर, शॉट पुट पुरुष वर्ग में नागौर, शॉट पुट महिला वर्ग में सीकर विजेता रहा। कार्यक्रम के अंत में एमडी एनएस निर्वाण ने बताया कि अगली बार टूर्नामेंट नागौर जिले में होगा।