गढ़ीगोठ की एफसी इलेवन ने की फुटबाल ट्राफी अपने नाम

बनबसा (चंपावत)। बनबसा के सुदूरवर्ती गढ़ीगोठ गांव स्थित भद्रकाली स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में सोमवार को फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें गढ़ीगोठ के एफसी इलेवन ने खटीमा की टीम को परास्त कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि बीएड कॉलेज के निदेशक कैलाश थपलियाल एवं विशिष्ठ अतिथि शिव सांस्कृतिक कला मंच अध्यक्ष सुरेश उप्रेती ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।
गढ़ीगोठ स्थित बिल्ला गार्डन खेल मैदान में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। गढ़ीगोठ की एफसी इलेवन एवं खटीमा की टीम के बीच हुए फाइनल मुकाबले में गढ़ीगोठ की टीम ने खटीमा को 2-0 से परास्त कर दिया। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब विजेता टीम के भरत खोलिया को दिया गया। रैफरी पवन मेहता थे। कमेटी संरक्षक अर्जुन भंडारी, अध्यक्ष नीरज चंद, उपाध्यक्ष पवन मेहता, कोषाध्यक्ष दीवान सिंह ने सहयोग दिया। इस मौके पर चंचल सिंह गोवाड़ी, नंदा बल्लभ भट्ट, नरेंद्र सिंह, हिमांशु पांडेय, ललित कलौनी आदि थे।