Thu. May 22nd, 2025

टनकपुर का उत्तरायणी मेला: कलाकारों संग देर रात तक झूमे दर्शक

टनकपुर (चंपावत)। हरेला क्लब के उत्तरायणी मेले में दूसरे दिन भी कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा। खटीमा और अल्मोड़ा के कलाकारों के साथ दर्शक देर रात तक थिरके। वहीं लोगों ने स्टालों से जमकर खरीद भी की।

शहर के गांधी मैदान में आयोजित मेले में सोमवार को भी कुमाऊंनी संस्कृति की धूम रही। दोपहर तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चला। खटीमा के जन जाग्रति सांस्कृतिक समिति के मुखिया अशोक खनका के दिशा-निर्देशन में कलाकारों ने कुमाऊंनी गीत, संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं स्थानीय कलाकारों ने भी सुंदर प्रस्तुति दी।

आयोजक क्लब के अध्यक्ष देवी दत्त भट्ट व संरक्षक धर्मेंद्र चंद ने बताया कि मेले से होने वाली आय हर साल निर्धन नेत्र रोगियों के इलाज में खर्च की जाती है। संचालन डॉ. जेबी चंद ने किया। क्लब के अजय गुरूरानी, धीरेंद्र खर्कवाल, महेश पंगरिया, कमल गड़कोटी, राजेंद्र खर्कवाल, डीडी धामी, एडवोकेट विजय चंद, एलडी गहतोड़ी, कमल गड़कोटी, नवीन जुकरिया, महेश डुंगरिया, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, अजय देउपा, प्रदीप देउपा, कैलाश जुकरिया, नीरज जुकरिया, हरीश हैसियत, एडवोकेट शंकर गड़कोटी, डॉ. डीसी पाठक, अमित जोशी, सौरभ कलखुड़िया आदि मेले की व्यवस्था में जुटे रहे।
डांस में एमडीएम स्कूल का रहा दबदबा
उत्तरायणी मेले में हुई डांस प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग के सोलो डांस मुकाबले में जेएन पब्लिक स्कूल प्रथम, ब्लू माउंटेन द्वितीय व एमडीएम स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर ही। ग्रुप डांस में एमडीएम स्कूल पहले, जेएस पब्लिक स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही। जूनियन वर्ग सोलो डांस में एमडीएम स्कूल, सेंट फ्रांसिस व नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा की टीमें अव्वल रहीं। वहीं ग्रुप डांस में एमडीएम स्कूल ने पहला, पैरामाउंट पब्लिक स्कूल ने दूसरा और कस्तुरबा गांधी स्कूल की टीम ने तीसरा पुरस्कार जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *