मरीजों को अब लाइन में लगने से मिलेगी निजात
अब मरीजों को अस्पतालों में डॉक्टर से चिकित्सा परामर्श, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सहित अन्य कार्यों के लिए लंबी लाइन लगाने से जल्द निजात मिल जाएगी। साथ ही गर्ववती महिलाओं की भी एप से निगरानी की जाएगी।
डीएम डाॅ. आशीष चौहान की पहल पर बेस अस्पताल कोटद्वार व उपजिला अस्पताल श्रीनगर में क्यूएमएस (लाइन मैनेजमेंट सिस्टम) लागू किया जाएगा। इस सिस्टम के तहत मरीज को पंजीकरण के दौरान टोकन दिया। अस्पताल में टीवी स्क्रीन पर टोकन नंबर दिखेंगे जिससे मरीज समय पर अपनी बारी आने पर डॉक्टर को दिखा सकेंगे।
डीएम कार्यालय सभागार में क्यूएमएस व काव्या एप की समीक्षा बैठक की गई। डीएम डाॅ. आशीष चौहान ने बताया कि जिले में हाई रिस्क गर्भवती की श्रेणी में 50 गर्भवती महिलाएं हैं जिसकी निगरानी काव्या एप के जरिए की जा रही है। काव्या एप में हाई रिस्क वाली गर्भवती, उनके परिजन, एएनएम, आशा, डॉक्टर व चिकित्सा विभाग के अधिकारी जुड़े रहेंगे। डीएम ने काव्या एप में 108 आपातकालीन वाहनों का दूरभाष नंबर भी अपलोड करने के निर्देश दिए। कहा कि जो गांव मार्ग से दूर हैं उन गर्भवती महिलाओं को एक सप्ताह पूर्व अस्पताल में भर्ती किया जाए। उन्होंने काव्या एप की पूरी जानकारी तीन दिन में पूरी करने के निर्देश दिए। यह दोनों सुविधाएं 26 जनवरी से शुरू हो जाएंगी