राफेल नडाल ने जीत के लिए कड़ा पसीना बहाया, स्वियातेक ने पार की पहली बाधा
मेलबर्न, गत चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) को वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के पहले दौर में ब्रिटेन के जैक ड्रैपर के खिलाफ जीत दर्ज के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने तीन घंटे 41 मिनट तक चले मुकाबले में ड्रैपर को 7-5, 2-6, 6-4, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। यह इस साल नडाल की पहली जीत थी। पूरे मैच के दौरान नडाल अपनी पूरी फार्म में नजर नहीं आए और संघर्ष करते दिखे।
नडाल और डैस्पर के बीच मुकाबला पहले सेट से ही बराबरी का रहा। नडाल ने जहां पहला गेम जीतकर बढ़त ली, वहीं 21 वर्षीय डैस्पर ने अगला गेम अपने नाम कर बराबरी हासिल कर ली। पहले सेट में नडाल जैसे ही बढ़त बनाते वैसे ही डैस्पर अगला गेम जीतकर स्कोर बराबर कर देते। हालांकि नडाल ने इस चुनौतीपूर्ण सेट को अपने नाम किया।
दूसरे सेट में डैस्पर पूरी तरह स्पेनिश खिलाड़ी पर हावी रहे और उन्होंने जल्द ही नडाल से 4-0 की बढ़त ली, नडाल जब तक कुछ संभल पाते तब तक ब्रिटेन के इस युवा खिलाड़ी ने दूसरा सेट अपने नाम कर लिया। नडाल की वापसी : तीसरे सेट में नडाल ने 4-1 की बढ़त बनाई, लेकिन डैस्पर ने वापसी करते हुए स्कोर 4-4 कर दिया। हालांकि नडाल ने अगले दो गेम अपने नाम कर इस सेट को जीता
स्वियातेक, पेगुला ने पार की पहली बाधा :
महिलाओं में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने जर्मनी की जुले निएमिएर को 6-4, 7-5 से, तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की जेसिका पेगुला ने रोमानिया को जैकलीन क्रिस्टीन को 6-0, 6-1, सातवीं वरीय अमेरिका की कोको गफ ने कैटरीन सिनियाकोवा को 6-1, 6-4 से, मारिया सकारी ने यूई युआन को 6-1, 6-4 से और ब्रिटेन की एम्मा राडूकानू ने तमारा कोरपात्च को 6-3, 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।