रानीखेत। चौबटिया सैन्य क्षेत्र के आवासीय परिसर में शनिवार रात लगी आग में 25 कमरे जल गए थे लेकिन अभी तक नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि इस मामले में सेना की कमेटी बैठेगी, इसके बाद ही नुकसान का आकलन होगा।
शनिवार रात करीब सवा नौ बजे चौबटिया आर्मी कैंपस की ऑफीसर्स आवासीय कॉलोनी में अचानक आग लग गई। सूचना के बाद रानीखेत लालकुर्ती और अल्मोड़ा से फायर पहुंची ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में सेना के अधिकारियों और जवानों ने भी फायर ब्रिगेड की मदद की। 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में हालांकि जनहानि नहीं हुई लेकिन भारी नुकसान की आशंका है। मामले में सेना के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।
आग के कारणों का पता किया जा रहा है। साथ ही नुकसान का भी आकलन चल रहा है। शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका लग रही है।
-महिपाल सिंह, प्रभारी दमकल केंद्र रानीखेत