कुंवरपुर एक्सचेंज ने वेंडी स्कूल को हराया

गौलापार (नैनीताल)। जीपीएल कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कुंवरपुर एक्सचेंज ने वेंडी पब्लिक स्कूल की टीम को 39 रन से हराया।
बृहस्पतिवार को गौलापार के पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर के खेल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में कुंवरपुर एक्सचेंज ने टॉस जीता। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में छह विकेट खोकर 145 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेंडी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी 106 रन ही बना सके। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता हरेंद्र क्वीरा रहे।
इस मौके पर निखिलेश नौला, केतन नौला, प्रज्ज्वल नौला, सोनू चौहान, शुभम नौला, राजू नौला, निक्कू बिनवाल, वरुण रजवार, सागर नौला, पारस नौला आदि मौजूद रहे