डीएम ने भटेड़ी गांव में देखे स्वरोजगार परक कार्य

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी ने विकासखंड मूनाकोट के भटेड़ी गांव में ग्रामीणों के स्वरोजगार परक कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से उनके स्वरोजगार परक कार्यों और आय सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी ली। साथ ही स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी रीना जोशी ने भटेड़ी के कृषक लाल सिंह गोबाड़ी और राजेंद्र सिंह के पोल्ट्री फार्म, मत्स्य तालाब एवं पॉलीहाउस का निरीक्षण किया। इसके बाद ग्रामीण कौशल सिंह के पनीर, खोया एवं मिठाई व्यवसाय, मोहन सिंह के लीची उत्पादन, टेक बहादुर, हुकुम सिंह के आलू उत्पादन कार्यों और भटेड़ी के पोल्ट्री ग्रोथ सेंटर को भी देखा। इस दौरान एडीएम अनुराग आर्य, सीबीओ योगेश भारद्वाज, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, ग्राम प्रधान भटेड़ी नरेंद्र सिंह आदि थे।