बागेश्वर से हल्द्वानी के लिए नियमित हेली सेवा चलाने की कवायद शुरू
बागेश्वर (कालिका रावल)। यदि फाइलें तेजी से आगे बढ़ती रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब आप कुछ ही मिनटों बागेश्वर से हल्द्वानी की उड़ान भर सकेंगे। एक दिन में ही लौटा फेरी भी संभव हो सकेगी। एयरलाइंस कंपनी हेरिटेज एविएशन बागेश्वर से हल्द्वानी के लिए नियमित हेली
हवाई सेवा संचालन की तैयारी कर रही है। जिला प्रशासन भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत इसका प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजेगा।
बृहस्पतिवार को एयरलाइंस कंपनी हेरिटेज एविएशन के मालिक रोहित माथुर और बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल के बीच बागेश्वर से हल्द्वानी के लिए हवाई सेवा संचालित करने पर विस्तार से चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत हेली संचालित कराने का प्रयास करेगा ताकि हेलिकॉप्टर का किराया आम लोगों की पहुंच में हो। कंपनी की सहमति के बाद जिला प्रशासन हेली सेवा संचालित कराने को मंजूरी दिलाने के प्रयासों में जुट गया है।