रानीखेत में शीतलहर का प्रकोप, चौबटिया में तड़के हल्की बर्फवारी
रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत क्षेत्र में बृहस्पतिवार को मौसम मिजाज एकदम बिगड़ गया। सुबह सवा पांच बजे हल्की बारिश के साथ ऊंचाई वाले चौबटिया क्षेत्र में मौसम की हल्की और पहली बर्फबारी हुई हालांकि बर्फ जम नहीं सकी। खराब मौसम के बीच दिन भर सर्द हवाएं चलने से पूरा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया। प्रशासन ने यहां अलाव की व्यवस्था की हुई है। जगह जगह अलाव जलने से राहगीरों को राहत मिल रही है।
बृहस्पतिवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सुबह करीब 5:15 बजे तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। रुक-रुककर बूंदाबांदी का सिलसिला करीब आधा घंटा चला। नगर के ऊंचाई वाले हिस्से चौबटिया में बर्फ की फाहें गिरी। हालांकि सीजन के पहले बर्फ जमीन पर नहीं जम सकी। इसके बाद दिन भर आसमान बादलों से पटा रहा। खराब मौसम के बीच चली ठंडी हवाओं ने बेहाल किया। हालांकि संभावना के बावजूद बारिश नहीं हुई। शाम तक धीरे-धीरे आसमान खुलने लगा। देर शाम तक कड़ाके की ठंड पड रही थी और लोग अलाव सेंकते नजर आए।