Fri. May 2nd, 2025

अल्मोड़ा में ट्रंचिंग ग्राउंड के नहीं मिल रही जमीन, ट्रीटमेंट प्लांट भी अधर में लटका

अल्मोड़ा। इधर शहर की बढ़ती बसासत, दूसरी ओर एनटीडी, चितई के बीच लगातार विस्तार ले रहा कूड़े का पहाड़। यह पहाड़ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस तेजी से कि अब नगर पालिका के लिए नया ट्रंचिंग ग्राउंड और ट्रीटमेंट प्लांट जरूरत बन चुका है। मुसीबत यह है कि पालिका को नए ट्रंचिंग गाउंड के लिए जमीन नहीं मिल रही।

अल्मोड़ा नगर से हर रोज आठ से 10 टन कूड़ा एनटीडी व चितई के बीच बने ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंचता है। लेकिन इसके ट्रीटमेंट के लिए यहां अब तक प्लांट नहीं लगाया जा सका। प्लांट के लिए भेजे गए प्रस्ताव को सालों बाद भी पर्यावरणीय संस्तुति नहीं मिल सकी और यह पूरा मामला अधर में लटक गया है।
इस स्थान पर अब तक 30 हजार मीट्रिक टन कूड़ा डंप हो गया, जिसका ढेर हर दिन बढ़ रहा है। बीते छह माह से राजस्व विभाग व पालिका ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए जमीन तलाश रहे हैं। लेकिन उनकी यह तलाश अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है।

एक हेक्टेयर से अधिक भूमि की जरूरत
अल्मोड़ा। नए ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए पालिका ने जमीन की तलाश तेज कर दी है। नए ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए एक हेक्टेयर से अधिक भूमि की जरूरत है। अगर जमीन की खोज पूरी होने के बाद इसे भी पर्यावरणीय संस्तुति नहीं मिली तो पालिका के साथ ही लोगों को भी दिक्कत झेलनी पड़ सकती है। संवाद

ग्रामीण क्षेत्रों का कूड़ा भी पहुंचेगा नए ट्रंचिंग ग्राउंड
अल्मोड़ा। पालिका के अनुसार ग्रामीण व बढ़े बाजारों से भी कूड़ा निकल रहा है। ऐसे में पालिका कूड़ा निस्तारण के लिए अगले 25 सालों के प्लान पर काम कर रही है। नए ट्रंचिंग ग्राउंड में ग्रामीण क्षेत्रों का कूड़ा पहुंचाने की योजना है, जिसका प्लांट में ट्रीटमेंट किया जाएगा।
पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की अनुमति न मिलने पर नए ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि तलाशी जा रही है। यहां ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। उम्मीद है जल्द ही जमीन मिल जाएगी।
भरत त्रिपाठी, ईओ, नगर पालिका, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *