आनाकानी कर रहे परिवारों को समझाकर 23 बच्चों का टीकाकरण कराया

गाजियाबाद, नियमित टीकाकरण करवाने में आनाकानी कर रहे परिवारों को समझाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम साहिबाबाद साइट चार स्थित महाराजपुर गांव पहुंची। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर के निर्देशन और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. नीरज अग्रवाल के नेतृत्व वाली इस टीम में उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जीपी मथूरिया, एमओआईसी, महाराजपुर डा. मिन्नी त्रिशाल, यूनिसेफ से डीएमसी मोहम्मद शादाब और बीएमसी नेहा और चांद मोहम्मद, विश्व स्वास्थ्य संगठन से नजमुल के अलावा महाराजपुर यूपीएचसी -दो से स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहा। डीआईओ डा. नीरज अग्रवाल ने बताया- ड्यू लिस्ट के मुताबिक महाराजपुर में कुछ परिवारों की आनाकानी के चलते बच्चों का नियमित टीकाकरण बाधित हो रहा था। टीम ने इन बच्चों के परिवारों को समझाकर टीकाकरण पूरा कराया।
डीआईओ ने बताया – महाराजपुर गांव में टीम ने बृहस्पतिवार को 28 परिवारों को घर-घर जाकर बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित टीकाकरण का महत्व बताते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। समझाने के बाद परिवार टीकाकरण को राजी हो गए। उन्होंने बताया- गांव में 23 बच्चों को उनके ड्यू टीके लगाए गए। उन्होंनें ग्रामीणों को बताया – नियमित टीकाकरण बीच में छोड़ने से बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, यह जानलेवा भी हो सकता है। बच्चों की सेहत के लिए टीकाकरण सबसे सुरक्षित, प्रभावी और कम लागत का तरीका है। टीकाकरण परिवार और समुदाय को तमाम बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए कवच का काम करता है।
डीआईओ ने बताया – मिशन इंद्रधनुष की तर्ज पर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स -रूबेला का टीका लगाने के लिए विशेष अभियान का पहला चरण 20 जनवरी को पूरा हो रहा है। दूसरे चरण में 13 से 24 फरवरी और तीसरे चरण में 13 से 24 मार्च तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नियमित टीकाकरण भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया – अभियान के अलावा हर बुधवार व शनिवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों और गर्भवती का नियमित टीकाकरण किया जाता है