आपदा प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
कर्णप्रयाग के बहुगुणानगर में आपदा प्रभावित क्षेत्र में भूधंसाव रोकने के उपाय न किए जाने पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जताई है। बृहस्पतिवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व बदरीनाथ विधानसभा के विधायक राजेंद्र भंडारी ने बहुगुणानगर में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। वे आपदा प्रभावितों से मिले और उनकी समस्याओं को सरकार के सामने प्रमुखता से उठाने का आश्वासन दिया।