अल्मोड़ा। तमाम मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को शासन ने 235 करोड़ रुपये जारी किए हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि अब मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक लैब अस्तित्व में आएगी। लैब के साथ बालिका छात्रावास और अन्य भवन व ऑडिटोरियम भी यहां बनेगा। प्रबंधन ने भवनों का निर्माण शुरू भी कर दिया है। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक बजट मिलते ही प्रबंधन ने छात्रावास व लैब का निर्माण शुरू कर दिया है। फॉरेंसिक लैब बनने से पुलिस विभाग को इसका लाभ मिलेगा। केसों से जुड़ी फारेंसिक जांच भी यहां हो सकेगी। बालिका छात्रावास नहीं होने से यहां मेडिकल की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को किराए में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। अब उन्हें इस समस्या से जल्द छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है। मेडिकल कॉलेज में सभागार का भी निर्माण होगा। इससे यहां कई बड़े कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे।
नए भवन बनने के बाद संचालित होगा आईसीयू
अल्मोड़ा। 235 करोड़ रुपये के बजट में मेडिकल कॉलेज में नए भवनों का भी निर्माण होगा। इसमें आईसीयू के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा। भवन न होने से अब तक मेडिकल कॉलेज में आईसीयू का संचालन नहीं हो रहा है और मरीजों को मैदानी क्षेत्रों की दौड़ लगाने को मजबूरन होना पड़ रहा है।
कोट- बालिका छात्रावास, फॉरेंसिक लैब, ऑडिटोरियम सहित अन्य भवनों के निर्माण के लिए 235 करोड़ रुपये का बजट मिला है। निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
डॉ. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा।