Sat. Nov 23rd, 2024

लक्ष्‍य सेन और साइना नेहवाल ने झेली शिकस्‍त, भारत की चुनौती समाप्‍त

नई दिल्ली,  मौजूदा चैंपियन लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल को गुरुवार को यहां इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा, जिससे इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

लक्ष्य को डेनमार्क के विश्व में 20वें नंबर के खिलाड़ी रासमस गेम्के से 21-16, 15-21, 18-21 हार का सामना करना पड़ा। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल की भी ओलंपिक चैंपियन चेन युफेई के सामने एक नहीं चली और वह महज 32 मिनट में 9-21, 12-21 से हार गईं।

इससे पहले महिला डबल्स में गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जाली भी प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की छठी वरीयता प्राप्त झांग शु जियान और झेंग यू से 9-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गईं। कृष्ण प्रसाद गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की पुरुष डबल्स जोड़ी को चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से केवल 33 मिनट में 14-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सात्विक-चिराग हटे

गत चैंपियन सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने सात्विक को कूल्हे में लगी चोट के कारण इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। चिराग ने कहा, ‘सात्विक के कूल्हे में चोट लगी है, जिसकी वजह से हमने पीछे हटने का फैसला किया।’ इससे पहले भारतीय बैडमिंटन संघ ने कहा था कि सात्विक को ग्रोइन की चोट लगी है

दुनिया की पांचवें नंबर की जोड़ी को चीन के लियू यू चेन और यू शुआन यि से खेलना था। सात्विक और चिराग पिछले सप्ताह कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। दोनों ने पिछले साल इंडिया ओपन, फ्रेंच ओपन, कामनवेल्थ वेल्स खिताब जीते थे और थामस कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *