हल्द्वानी। ट्रंचिंग ग्राउंड एक सप्ताह से धधक रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ फिर इसमें आग भड़क रही है। इससे गौलापार और इंदिरानगर की 30 हजार आबादी परेशान है। शर्तों के अनुसार ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग को लीगेसी वेस्ट प्लांट का ठेका लेने वाली कंपनी को बुझाना है लेकिन कंपनी आग नहीं बुझा रही है। नगर निगम के अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं।
नगर निगम ने लीगेसी वेस्ट का काम करने वाली कंपनी को ट्रंचिंग ग्राउंड दिया हुआ। शर्तों के अनुसार कंपनी ग्राउंड से कूड़ा नहीं हटाने तक उसकी पूरी देखभाल करेगी। आग लगने पर उसे बुझाएगी लेकिन सात दिन से लगातार ट्रंचिंग ग्राउंड धधक रहा है। इसके धुंए से गौलापार की 10 हजार और इंदिरा नगर की 20 हजार की आबादी परेशान है। गर्मी बढ़ने के साथ धुंआ भी तेज निकल रहा है। इससे लोगों को खांसी के साथ-साथ आंखों में जलन हो रही है। इस मामले में नगर निगम आंखें मूंदे हुए है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि आग बुझ चुकी है। हल्का धुआं निकल रहा है। ट्रंचिंग ग्राउंड के अंदर की आग बुझाने का काम कंपनी का है।