Fri. Nov 1st, 2024

133 गांवों में साल के अंत तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य

हल्द्वानी। जल जीवन मिशन के तहत हल्द्वानी और कोटाबाग ब्लॉक के 133 राजस्व गांवों में दिसंबर 2023 तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जल संस्थान ने 136.21 करोड़ की लागत से 59 योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया है। फिलहाल हल्द्वानी ब्लॉक की तीन और कोटाबाग ब्लॉक की दस योजनाओं पर कार्य शुरू हो गया है।

जलजीवन मिशन के तहत हल्द्वानी ब्लॉक के मीठा आंवला, चौसला और फतेहपुर में पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है। कोटाबाग ब्लॉक में अमतोली, पातली, गौलियादेव, परेवा, बांसी, बोहराकोट, देवीपुरा, दोहनिया, स्यात और नया पांडे गांव पेयजल योजनाओं पर कार्य चल रहा है।
जल संस्थान के सहायक अभियंता और जेजेएम के नोडल अधिकारी आरएस विश्वकर्मा ने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत प्रस्तावित सभी योजनाओं के टैंडर हो चुके हैं। सभी योजनाओं की टैक्निकल बिट खुल चुकी है जबकि 50 फीसदी योजनाओं की फाइनेंशियल बिट खुलनी हैं। कार्य को मिशन मोड पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्य योजनाएं लागत (करोड़ रुपए में) लाभान्वित परिवार
बजूनिया हल्दू 4.94 1018
खुसहालपुर 4.99 447
रामपुर लामाचौड़ 4.88 331
देवलचौड़ खाम 4.28 609
देवलचौड़ बंदोबस्ती 3.53 705
फूलचौड़ 2.73 516
हल्दूपोखरा नायक 4.87 334
चांदनी चौक घुड़दौड़ा 4.96 378
बैड़ा पोखरा 4.43 319
हरिपुर फुटकुंआ 4.20 277
हिम्मतपुर बैजनाथ 4.08 381
करायल चतुर सिंह 4.97 746

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *