पटना सिटी में 3 नकली सिपाही गिरफ्तार पुलिस की वर्दी पहन कर रंगदारी मांग रहे थे, मध्य प्रदेश से बिहार आए थे
पटना सिटी की बाईपास पुलिस ने सोमवार को पुलिस की वर्दी पहन रंगदारी मांगने वाले तीन फर्जी सिपाहियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चंदा में वसूली गई ₹500 को भी जब्त किया। पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही। बताया जा रहा कि गिरफ्तार सभी सिपाही मध्यप्रदेश से पटना अवैध रूप से रंगदारी मांगने पहुंचे थे।
पटना सिटी के बाईपास थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली की महारानी कॉलोनी इलाके में 3 सिपाही वर्दी पहनकर सरस्वती पूजा के नाम पर अवैध रूप से रंगदारी की मांग कर रहे। उन्होंने बताया कि वर्दी की आड़ में 3 सिपाही दुकानदारों से और घरों में रंगदारी की मांग कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही उन्होंने इसके लिए एक टीम का गठन किया और आनन-फानन में थाना के पदाधिकारियों को घटना की पुष्टि करने के लिए महारानी कॉलोनी भेजा। बताया जा रहा कि पुलिस ने तीनों सिपाहियों को वर्दी में पकड़ कर थाना ले आई। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो सभी बातें सामने आ गई।
पुलिस को नहीं मिली कोई आईडी
पूछताछ के दौरान तीनों व्यक्ति ने अपनी पहचान मध्यप्रदेश के रतलाम जिला निवासी फुन्दा नाथ (45 वर्ष), मन्दसौर जिला निवासी लालू नाथ (45 वर्ष) और मुकेश नाथ (23 वर्ष) बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्दी से संबंधित आई डी कार्ड पेश करने जब बोला गया तो तीनों ने कोई आईडी पुलिस के समक्ष पेश नही किया।पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
थानाध्यक्ष ने कहा कि अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वह पुलिस की वर्दी पहन कर घर और दुकानों में जाकर लोगों को वर्दी का धौंस दिखाकर पैसे वसूलने का कार्य कर रहे थे। फिलहाल तीनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।