Fri. Nov 1st, 2024

छात्र-छात्राओं को पुस्तकों से जोड़ने के लिए लगा मेला

गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में पहली बार पुस्तक मेले का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रकाशकों की 15 हजार से अधिक पुस्तकें रखी गई हैं।मेले का उद्देश्य पाठकों, छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन की दुनिया से निकालकर पुस्तकों की दुनिया से जोड़कर उनमें अभिरुचि पैदा करना है।
शुक्रवार को बीजीआर परिसर के केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित पुस्तक मेले का उद् घाटन परिसर निदेशक प्रो. प्रभाकर बडोनी ने किया। उन्होंने पुस्तक मेले को शिक्षको, छात्रों व शोधार्थियों के लिए संजीवनी बताया। मुख्य पुस्तकालयाध्यक्ष डा. एमएस राणा ने बताया कि मेले में 10 करोड़ की लागत की 15 हजार से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की गई हैं।

प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. राकेश काला ने बताया कि 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने मेले में पुस्तकें देखीं और खूब खरीदारी भी की। कार्यक्रम का संचालन बीजीआर परिसर के पुस्तकालय प्रभारी पवन बिष्ट ने किया। वहीं एलएलबी के छात्र पुरुषोत्तम ने कहा कि परिसर में हर साल कम से कम दो बार पुस्तक मेला आयोजित होना चाहिए। ऑनलाइन की दुनिया के दुष्प्रभावों से दूर रहने के लिए युवा पीढ़ी के लिए पुस्तक मेले ऊर्जा के स्रोत का काम करते हैं। शोध छात्रा मोनिका बिष्ट ने कहा कि शोध से जुड़ी पुस्तकें ऐसी हैं जो हमें पढ़ाई की बेस स्टडी व संदर्भ लेने में बहुत मदद करने में महत्वपूर्ण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *