फ्रांस के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे दनादन गोल करने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल के अंत में विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ हैट्रिक गोल दागने वाले एम्बाप्पे ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। एम्बाप्पे ने मंगलवार को फ्रेंच कप में पेस डी कैसेल के खिलाफ मैच में पांच गोल किए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने 7-0 से मैच को अपने नाम किया।
एम्बाप्पे ने इस मैच के दौरान इतिहास रच दिया। वह पेरिस सेंट जर्मेन के लिए किसी एक मैच में पांच गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। एम्बाप्पे की बदौलत लीग-1 की टीम पीएसजी ने छठी डिवीजन में खेलने वाली पेस डी कैसेल को बुरी तरह हरा दिया। एम्बाप्पे ने पहले ही हाफ में हैट्रिक लगा दिया था। पहले हाफ की समाप्ति तक पीएसजी की टीम 4-0 से आगे थी।