मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड को एवर्टन ने किया बर्खास्त, 12 महीने पहले हुई थी नियुक्ति
इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब एवर्टन ने मैनेजर/कोच फ्रैंक लैम्पार्ड को बर्खास्त कर दिया। इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में लगातार आठ मैचों में जीत नहीं मिलने के बाद क्लब ने यह फैसला किया। एवर्टन को इस सीजन में 20 मैचों में सिर्फ तीन जीत मिली है। छह मैच ड्रॉ हुए हैं। उसे 11 मुकाबलों में हार मिली है। एवर्टन 15 अंकों के साथ 19वें स्थान पर है। उसके ऊपर प्रीमियर लीग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
प्रीमियर लीग में 18, 19 और 20 स्थान पर रहने वाली टीमें अगले सीजन में नहीं खेल पाती हैं। उनका डिमोशन हो जाता है। उन्हें इंग्लैंड के दूसरे स्तर की लीग ईएफएल चैंपियनशिप में खेलना पड़ता है। उसके बाद फिर से प्रीमियर लीग के लिए क्वालीफाई करना होता है। एवर्टन क्लब 1887 में बना था। उसके बाद से वह सिर्फ दो बार 1929-30 और 1950-51 सीजन में बाहर हुआ है।