भीमताल। लालकुआं, हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर और कालाढूंगी के विधायकों ने 1618 करोड़ के 55 प्रस्ताव शासन से मंजूर होकर आ गए हैं। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा की ओर से भेजे गए प्रस्ताव जिला अर्थ एवं सांख्यिकी कार्यालय की ओर से तैयार कर शासन को भेज दिए गए हैं। जिन्हें शासन स्तर पर जल्द शामिल कर लिया जाएगा।
मंगलवार को सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विधायकों की ओर से भेजे गए प्रस्तावों पर काम करने को कहा ताकि विकास कार्य धरातल पर उतर सकें। सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों से जो प्रस्ताव शासन, उच्चाधिकारी, वन भूमि और केंद्र सरकार स्तर पर लंबित है उन पर आपसी समन्वय बनाकर काम करने को कहा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से प्रत्येक विधानसभा के विधायक से दस विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया था। जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. मुकेश सिंह नेगी ने बताया कि जनपद के पांच विधायकों के 1618 करोड़ के 55 प्रस्ताव शासन से भेजे गए हैं। शासन से मिले प्रस्तावों पर विभागीय अधिकारियों के चर्चा की गई। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के जो प्रस्ताव मिले थे उन्हें शासन को भेज दिया गया है। इस दौरान सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी कमल मेहरा आदि मौजूद रहे।